बिजली के अनाप-शनाप बिल वापस लें मुख्यमंत्री : मास्टर ऋषिपाल
कहा-भाजपा सरकार ने लोगों से की वादाखिलाफी
किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष मास्टर ऋषिपाल ने कहा है कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने लोगों के बीच में कहा था कि बिजली के बिलों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नही की जायेगी। लेकिन सरकार ने लोगों से वादाखिलाफी करते हुए अप्रैल माह से बिलों में लगभग 9 से 30 प्रतिशत बढ़ोतरी करके लोगों के पास बिल भेजे गये। प्रदेश की जनता की पहले से ही भारी मंहगाई ने कमर तोड़ रखी है। इसी प्रकार बिजली के बिलों में बढ़ाई गई कीमतों से आमजन को भारी कीमतों से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मास्टर ऋषिपाल ने कहा कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से बिजली दरों की स्लैब में बदलाव के कारण उपभोक्ताओं के बिल 9 से 30 फीसदी तक बढ़ गए। तीन किलोवॉट के कनेक्शन वालों को 9 फीसदी, पांच किलोवॉट वालों को 12 फीसदी, 10 किलोवॉट पर 18 फीसदी व 20 किलोवॉट पर 30 फीसदी ज्यादा बिल देना होगा। उद्योगों को मिलने वाले एलटी 50 केवीए, व एचटी 50 केवीए से ऊपर कनेक्शन को दो स्लैब में बदला गया है। पहले 20 केवीए तक फिक्स चार्ज नहीं लगता था, जोकि अब सभी पर लग रहा है। इस श्रेणी में पहले एमएमसी 185 रुपये प्रति केवीए था। इसके तहत पहले एमएमसी और बिजली का बिल आने पर एक ही चार्ज लगता था। अब दोनों जोड़कर आ रहे हैं। एचटी कनेक्शन पर 290 रुपये प्रति केवीए चार्ज आ रहा है, जो पहले 165 रुपये था।