मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री ने बजट में खोले पलवल के विकास के द्वार : गौरव गौतम

पलवल, 21 मार्च (हप्र) हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पहला बजट सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण एवं समावेशी निर्णय लेने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता...
पलवल के विश्राम गृह में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम व भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला। -हप्र
Advertisement

पलवल, 21 मार्च (हप्र)

हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पहला बजट सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण एवं समावेशी निर्णय लेने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस बजट में युवा, महिला, श्रमिक, खिलाड़ी, स्टार्टअप, उद्योग जगत और किसानों सहित हर वर्ग-हर व्यक्ति का ध्यान रखा गया है वहीं बजट से पलवल जिला के विकास के द्वार भी खोल दिए हैं।

Advertisement

खेल मंत्री गौरव गौतम शुक्रवार को पलवल स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम-गृह में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला व भाजपा के मिडिया सचिव ईश्वर नवीन भी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Advertisement