मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त उदय सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। सबसे पहले खरीफ फसल...
नारनौल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त उदय सिंह तथा अन्य अधिकारी। -निस
Advertisement
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त उदय सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। सबसे पहले खरीफ फसल खरीद कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद कार्य के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मंडियों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर किसान हित में कार्य कर रही है।

Advertisement

बैठक में धान-बाजरा खरीद से जुड़ी व्यवस्थाओं, मंडियों की स्थिति, किसानों की शिकायतों और ई-खरीद प्रणाली की समीक्षा की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सरदार एट 150 - एकता मार्च तथा गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के 350 वर्ष पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में समीक्षा की।

इस मौके पर महेंद्रगढ़ की एसडीएम कनिका गोयल, नारनौल के एसडीएम अनिरुद्ध यादव, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश डॉ मंगलसेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

Advertisement
Tags :
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
Show comments