गुरुग्राम की अनदेखी कर रहे मुख्यमंत्री: पंकज डावर
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री गुडग़ांव आकर बाकी जिलों के अस्पतालों की गिनती तो करते हैं, लेकिन गुडग़ांव की स्वास्थ्य सेवाओं पर एक शब्द नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक राजस्व देने वाले इस शहर में आज तक नया सरकारी अस्पताल नहीं बनाया गया है। डावर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में आईएसबीटीआई के 50वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया और हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति गिनाई। उन्होंने कहा कि 30 बेड वाले अस्पतालों को 100, 200 को 400 और 400 को 600 बेड तक बढ़ाया गया है। लेकिन जिस शहर में यह सम्मेलन हुआ, वहीं के सिविल अस्पताल का नाम तक नहीं लिया गया।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि गुडग़ांव का जिला अस्पताल पिछले छह साल से जर्जर पड़ा है। मलबा उठाने के बाद से न तो निर्माण कार्य शुरू हुआ और न ही सरकार ने ठोस कदम उठाए। कभी 400, कभी 500 तो कभी 700 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा कर सरकार केवल जनता को बहला रही है। इतना ही नहीं, 700 बेड का अस्पताल बनाने के लिए साथ लगते 100 साल पुराने स्कूल का अधिग्रहण तक कर लिया गया, मगर निर्माण आज तक शुरू नहीं हुआ। डावर ने कहा कि सेक्टर-10 का एक मात्र सिविल अस्पताल इतना भीड़भाड़ वाला है कि मरीजों का नंबर ही नहीं आता। गरीब जनता प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने में सक्षम नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि गुरुग्राम से राजस्व तो लिया जा रहा है लेकिन यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधा कब मिलेगी।