चित्रकार सुरेन्द्र मोरवाल को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय विश्वकर्मा दिवस का आयोजन रोहतक की अनाज मंडी में किया गया। इस अवसर पर सरकार एवं सूक्ष्म, लघु उद्यम विभाग द्वारा हरियाणा के कलाकारों को विभिन्न विधाओं में स्टेट हैंडीक्राफ्ट अवार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रदेश के कलाकारों को विभिन्न विधाओं में मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। जिला के जाटूसाना निवासी प्रसिद्ध चित्रकार सुरेन्द्र मोरवाल को भी चित्रकला के क्षेत्र में स्टेट हैंडीक्राफ्ट अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र एवं 51 हजार रुपए की राशि देकर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। चित्रकार सुरेंद्र मोरवाल की इस उपलब्धि पर सभी गणमान्य एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने इन्हें बधाई दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदित रहे कि चित्रकार सुरेंद्र मोरवाल कला क्षेत्र में अनेक मेडल एवं अवार्ड जीत कर जिला रेवाड़ी एवं अपने गांव का नाम रोशन कर चुके हैं।