मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के संकल्प को पूरा किया : ओम प्रकाश यादव

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से हरियाणा सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में पंजीकरण के लिए वर्चुअल माध्यम से ऐप...
Advertisement

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से हरियाणा सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में पंजीकरण के लिए वर्चुअल माध्यम से ऐप लॉन्च किया। वहीं नारनौल के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने इस योजना का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मातृशक्ति को बधाई देते हुए विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला सशक्तीकरण के लिए जो संकल्प लिया था आज उसको पूरा करके दिखाया है। अब हरियाणा की इस योजना की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए मासिक सहायता मिलेगी।

यादव ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना से न केवल महिलाएं आर्थिक तौर पर मजबूत बनेंगी बल्कि वे हर स्तर पर आगे बढ़ेंगी।

Advertisement

इस मौके पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सरकार की योजनाओं का बखान किया। महिलाओं को एप से संबंधित जानकारी देने के लिए सेवा विभाग की ओर से डीआईटीएस के सहयोग से 10 हेल्प डेस्क लगाए गए जहां महिलाओं का पंजीकरण कराया गया।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।

सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार की देखरेख में लगे इस शिविर में नागरिकों ने दिनभर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस मौके पर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, सीईओ जिला परिषद उदय सिंह, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष भारती सैनी, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, डीआईओ प्रशांत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा तथा जेपी सैनी के अलावा अन्य मौजूद थे।

Advertisement
Show comments