मुख्यमंत्री ने अपने ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा के भतीजे के निधन पर जताया शोक
नायब सिंह सैनी ने बढ़खालसा में उनके निवास पर पहुंचकर प्रीत दहिया की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और फिर शोक-संतप्त परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रीत एक होनहार, विनम्र और अनुशासित युवा थे, जिनकी असमय विदाई समाज के लिए बड़ी क्षति है।
मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखोदा, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत के मेयर राजीव जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, पुलिस कमिश्नर ममता सिंह, डीसी सुशील सारवान सहित अनेक लोग मौजूद रहे और उन्होंने भी अपने-अपने स्तर पर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।