मुख्यमंत्री ने मंत्री विपुल गोयल की भाभी के निधन पर जताया शोक
उनका जाना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाज और वे स्वयं उनके साथ हैं। बता दें कि मंत्री विपुल गोयल की भाभी 65 वर्षीय रेनू गोयल का 24 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया।
वे स्व. विनोद गोयल की धर्मपत्नी थीं और उनके तीन बच्चे हैं। इस अवसर पर फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह, सीएम के मीडिया सचिव राजीव जेटली, एसडीएम अमित कुमार, पंकज पूजन, रामपाल, सोहन पाल सिंह, मुकेश वशिष्ठ, मुकेश अग्रवाल, सचिन शर्मा और जसवंत पंवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया। इस दौरान परिवार के सदस्य अशोक गोयल, अमन, हितेश और एकता सिंघल भी उपस्थित रहे।