प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है छठ महापर्व : सतपाल राठी
जागरण में आकर्षण का केन्द्र झांकी की प्रस्तुति रही। गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत हुई और छठी मईया के भजनों पर श्रद्धालु रातभर झूमते रहे।
पूर्वांचलवासियों ने मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर संतान की खुशहाली, समृद्धि की कामना भी की। पूरे विधि-विधान के साथ सूर्य को अघ्र्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। सैनिक नगर में छठ महापर्व को लेकर नगर पार्षद डा. नीना सतपाल राठी ने पूजा घाट पर सभी व्यवस्था की थी ताकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करते समय किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
छठ पूजा एवं जागरण समारोह में मुख्यातिथि कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी सतपाल राठी ने सभी पूर्वांचलवासियों को लोक आस्था व सूर्य उपासना के छठ महापर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना भी की। जागरण में उपस्थिजन से उन्होंने जल, थल व वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील भी की। उन्होंने पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने व कचरा खुले में नहीं डालने बारे भी कार्यक्रम के जरिये लोगों को जागरूक किया।
