Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Charkhi Dadri : झोझू कलां को सबतहसील बनाने के लिए विधायक का सीएम को पत्र

Charkhi Dadri : मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
चरखी दादरी, 14 दिसंबर (हप्र)Charkhi Dadri : बाढड़ा विधानसभा के कस्बा झोझू कलां को उपतहसील का दर्जा मिलने की उम्मीद है। भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर झोझू कलां खंड को उपतहसील का दर्जा देने की मांग की है। साथ ही, बाढड़ा हलका में विकास परियोजनाओं बारे सीएम को अवगत करवाया गया है।

Charkhi Dadri : समस्याएं सुनीं

विधायक उमेद पातुवास ने शनिवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और बताया कि चुनाव के दौरान झाेझू कलां के लोगों ने उपतहसील का दर्जा की मांग की थी। ऐसे में झोझू कलां कस्बा को उपतहसील बनाने के बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। आश है कि आगामी दिनों में क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग को प्रदेश सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा। विधायक ने बताया कि मौजूदा भाजपा सरकार ने वर्ष 2017 में झोझू कलां को खंड का दर्जा देते हुए यहां पर अनेक विभाग संचालित किए हैं। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास से जुड़े लाभ मिल रहे हैं। प्रदेश सरकार मौजूदा समय में नये जिलों, उपमंडल, तहसील व उपतहसील कार्यालयों का गठन कर रही है, जिसमें झोझू कलां खंड क्षेत्र पूरी तरह सभी निर्धारित मानकों पर खरा उतर रहा है।

Advertisement

फोगाट खाप नाराज- कहा, किसानों की वजह से नहीं बढ़ा नशा, करते हैं महिलाओं की इज्जत

Advertisement
×