मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Charkhi Dadri मजबूत विपक्ष के बावजूद कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई : सुनील सांगवान

दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को कस्बा बौंद कलां में समाधान शिविर के दौरान विपक्ष पर तीखे कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार 15वीं विधानसभा में मजबूत विपक्ष होने के बावजूद कांग्रेस...
चरखी दादरी के कस्बा बौंद कलां में सोमवार को समाधान शिविर में जन समस्याएं सुनते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement
दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को कस्बा बौंद कलां में समाधान शिविर के दौरान विपक्ष पर तीखे कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार 15वीं विधानसभा में मजबूत विपक्ष होने के बावजूद कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं कर पाई है। अब तक तीन बार विधानसभा सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चला है, जो कांग्रेस की संगठनात्मक विफलता को दर्शाता है।सांगवान ने कहा कि कांग्रेस का संगठन और नेतृत्व दोनों ही दिशाहीन हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि संगठन न बनने और नेता प्रतिपक्ष न तय होने का जवाब भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा ही दे सकते हैं।

विधायक ने कहा कि कांग्रेस की यही कमजोरी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचा रही है। भाजपा की आलोचना करने वालों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने काम नहीं किए होते तो भाजपा तीसरी बार सत्ता में न लौटती। विपक्ष केवल अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए आरोप लगा रहा है।

Advertisement

समाधान शिविर में सुनीं समस्याएं

समाधान शिविर में सांगवान ने जनता की बिजली, पानी और जलभराव से जुड़ी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि कुछ मामलों में शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया गया।

 

 

Advertisement
Tags :
Charkhi DadriHaryana CongressOpposition Failureकांग्रेस संगठननेता प्रतिपक्षभाजपा समाधान शिविर