सनातन का आधार है दान व धर्म: रामबिलास
महेंद्रगढ़, 23 फरवरी (हप्र)
रामलीला परिषद् के मुख्य मंच के दायीं तरफ बने नये भवन का उद्घाटन मुख्यातिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने संतों के सानिध्य में किया। शर्मा ने कहा कि दान और धर्म सनातन का आधार हैं। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगाया धन कई गुणा फल देता है। सभी लोगों को समाज हित के लिए दान करना चाहिए। कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, प्रबंधक अतुल दीवान व कोषाध्यक्ष राजेश लावणिया ने कहा कि नगर की प्राचीनतम संस्था रामलीला परिषद् के परिसर में 2 कमरे, एक हॉल और शौचालय का निर्माण परिषद् ने समाजसेवी नवीन गोयल पंसारी के सहयोग से स्व. शान्ति देवी धर्मपत्नी स्वतंत्रता सेनानी स्व. मोहन लाल गोयल की पुण्य स्मृति में करवाया, जिसका आज उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलीला परिषद के प्रधान दिनकर बोहरा ने की। मौके पर महंत शक्तिनाथ सिसोठ धाम, योगी वचनाईनाथ पथरवा, बाबा इतवारगिरी महेंद्रगढ़, परिषद् से सुधीर दीवान, सुभाष व विजय अग्रवाल, रमेश कौशिक, देवेन्द्र यादव मौजूद रहे।