Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विभागों और जनभागीदारी के चलते सफाई को लेकर नजर आयेगा बदलाव

7 नवंबर तक चलेगा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान, डीसी बोले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है। गुरुग्राम में 7 नवंबर तक 11 सप्ताह तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि जन-जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और इसे व्यवहार का हिस्सा बनाना है। जिले में प्रशासनिक स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही हर घर, हर मोहल्ले और हर नागरिक तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।

Advertisement

बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति तभी संभव है जब सभी विभाग आपसी तालमेल और जनभागीदारी के साथ काम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी 7 नवंबर तक चलने वाले हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए जिला को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं ताकि हमारा जिला अन्य जिला के लिए उदाहरण बन सके। इन 11 सप्ताह में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक बदलाव नजर आए। इसके लिए सभी अधिकारी अपने कार्यालय से इस अभियान की शुरुआत कर, शहर में स्वच्छता को और अधिक बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ इस पुनीत अभियान में आहुति डालें। बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल, एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच, एसडीएम सोहना अखिलेश यादव, सीटीएम सपना यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

गुरुग्राम में 7 को मेगा ड्राइव, सीएम करेंगे शिरकत

डीसी अजय कुमार ने कहा कि अभियान के तहत गुरुग्राम में 7 सितंबर को एक भव्य ‘स्वच्छता मेगा ड्राइव’ चलाई जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों, स्वैच्छिक संगठनों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी, सामाजिक संस्थाएँ और आमजन एकजुट होकर शहर की सफाई और जन-जागरूकता अभियान में हिस्सा लेंगे।

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बैठक

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए डीसी अजय कुमार ने जिले में सक्रिय एनजीओ एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक की। डीसी अजय कुमार ने शहर की 100 से अधिक रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की और उन्हें अभियान की सक्रिय धुरी बनने का आह्वान किया।

Advertisement
×