श्रीरामलीला कमेटी कटला के चुनाव में बदलाव
श्रीरामलीला कमेटी कटला की बैठक रामलीला भवन के कार्यालय में प्रशासक एनके गोयल की अध्यक्षता में हुई जिसमें चुनाव अधिकारी डॉ. यशपाल सिंगला (परीक्षा नियंत्रक जीजेयू), सह चुनाव अधिकारी बृजभूषण जैन व संजय मित्तल (सहायक लेखा शाखा जीजेयू) भी मौजूद रहे। बैठक में आपसी विचार-विमर्श के बाद चुनाव प्रक्रिया में कुछ बदलाव करते हुए निर्णय लिया गया कि अब 16 नवंबर के बजाय 23 नवंबर को देवी भवन स्कूल में मतदान करवाया जाएगा।
एनके गोयल ने बताया कि नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया के कार्यक्रम थोड़ा बदलाव किया गया है। श्रीरामलीला कमेटी कटला के प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व छह कार्यकारिणी सदस्यों के लिये प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन आज कर दिया गया। 859 सदस्यों की मतदाता सूची रामलीला भवन, नालबंद गली, सिटी थाना रोड़ पर चस्पा दी गई है। कोई भी सदस्य इस सूची को देख सकता है। किसी भी सदस्य को मतदाता सूची की प्रति चाहिये तो वो 100 रुपये की रसीद कटवाकर प्रशासक एनके गोयल से प्रति प्राप्त कर सकता है। बदले हुए चुनाव कार्यक्रम बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 22 अक्तूबर से 5 नवंबर तक जिला रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसाइटीज कार्यालय चौथी मंजिल लघु सचिवालय, हिसार में आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी। आपत्तियों का निपटान 6 व 7 नवंबर को किया जाएगा।
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 9 नवंबर को किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया 11 व 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को दोपहर बाद 2 बजे से 4 बजे के बीच होगी। नामांकन वापस लेने की तारीख अगले दिन 14 नवंबर को दोपहर बाद 2 से 4 बजे तक रहेगी। इसी दिन सायं 5 बजे चुनाव चिन्ह अलाट कर दिये जाएंगे। मतदान 23 नवंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक देवी भवन स्कूल में होगा। मतदान की समाप्ति पर तत्काल मतगणना करके परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। समस्त चुनावी प्रक्रिया रामलीला भवन, नालबंद गली, सिटी थाना रोड पर होगी।