मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीद सराभा के आदर्शों पर चले बिना बदलाव संभव नहीं : डीवाईएफआई

भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) भिवानी इकाई ने रविवार को भगत सिंह यादगार स्थल पर शहीद-ए-आजम करतार सिंह सराभा की 110वीं शहादत दिवस श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निश्चय रोहिला ने तथा मंच संचालन अनुराग...
फोटो कैप्शन : शहीद-ए-आजम करतार सिंह सराभा का शहादत दिवस मनाते हुए डीवाईएफआई सदस्य।-हप्र
Advertisement

भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) भिवानी इकाई ने रविवार को भगत सिंह यादगार स्थल पर शहीद-ए-आजम करतार सिंह सराभा की 110वीं शहादत दिवस श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निश्चय रोहिला ने तथा मंच संचालन अनुराग ने किया। अनेक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने इसमें सहभागिता की।

अध्यक्ष निश्चय रोहिला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सराभा जैसे महान क्रांतिकारी को आज देश का आम नागरिक ठीक से जानता भी नहीं। उन्होंने कहा कि इतिहास में दबे इन वीरों की विरासत को जन-जन तक पहुंचाना युवा पीढ़ी का दायित्व है। मंच संचालक अनुराग ने सराभा के विचारों को रखते हुए कहा कि वे आर्थिक स्वतंत्रता, सामाजिक न्याय और समान शिक्षा को स्वतंत्र भारत की नींव मानते थे।

Advertisement

मुख्य वक्ता कॉमरेड ओमप्रकाश ने कहा कि देश की मौजूदा परिस्थितियों को बदलने के लिए युवाओं की संगठित एकता और संघर्ष बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं से मजबूत संगठन खड़ा कर सामाजिक एवं राजनीतिक बदलाव का नेतृत्व करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में चंद्रभान, हिमांशु, नरेंद्र, महावीर फौजी, ओमप्रकाश दलाल, फूलचंद, संजय कश्यप, दीपेश, प्रवीण, दारा सिंह, भीम सिंह, अनिल, रतन कुमार जिंदल, रामचंद्र, सज्जन सिंगला, राजबीर कादयान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
कॉमरेड ओमप्रकाशडीवाईएफआईनिश्चय रोहिलाभारत की जनवादी नौजवान सभाशहीद सराभा
Show comments