मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेवाड़ी में 4000 वाहनों के काटे चालान

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देेशानुसार जिला में पुलिस द्वारा अक्तूबर माह में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने 4 हजार वाहनों के चालान काटे। इतना ही नहीं,...
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देेशानुसार जिला में पुलिस द्वारा अक्तूबर माह में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने 4 हजार वाहनों के चालान काटे। इतना ही नहीं, पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे 246 चालकों को भी सबक सिखाया गया। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने अक्तूबर माह में लेन चेंज की अवहेलना पर 3726 एवं ब्लैक फिल्म लगी 17 गाड़ियों के चालान किए है। साथ ही गाड़ी में तेज डीजे, प्रेशर हॉर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले व बुलेट पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वाले 11 वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया है। पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि रात्रि के समय काफी वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिससे वह अपने आप को तो खतरे में डालते ही हैं साथ में सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक के लिए भी खतरा बन जाते है। शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनता है और यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत दंडनीय अपराध है।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने जिला रेवाड़ी की जनता से अपील की है कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने व औरों के जीवन को बचाएं, शराब का सेवन कर कभी वाहन न चलाएं। उन्होंने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवाबाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल रेवाड़ी पुलिस चालान ही कर रही है, संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमे का भी प्रावधान है।

Advertisement

Advertisement
Show comments