Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बैरिकेड क्षतिग्रस्त करने पर चालान

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र) सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एनआईटी क्षेत्र के एक चौराहे पर एक थ्री-व्हीलर चालक द्वारा सड़क पर लगाए गए एक प्लास्टिक बैरिकेड को जानबूझकर क्षतिग्रस्त करते हुए देखा गया। ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र)

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एनआईटी क्षेत्र के एक चौराहे पर एक थ्री-व्हीलर चालक द्वारा सड़क पर लगाए गए एक प्लास्टिक बैरिकेड को जानबूझकर क्षतिग्रस्त करते हुए देखा गया। ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। संबंधित थ्री-व्हीलर वाहन की पहचान कर प्रशासनिक नियमों के तहत उसका चालान किया गया। डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी ने कहा कि सार्वजनिक एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एक गंभीर विषय है। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और असंवेदनशील आचरण समाज में अव्यवस्था फैलाते हैं। इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की आम नागरिकों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Advertisement

Advertisement
×