Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम का चकरपुर गांव : अवैध रूप से चल रही व्यावसायिक गतिविधियां, प्रशासन मौन!

गुरुग्राम, 25 दिसंबर (हप्र) ग्लेरिया रोड पर हैमिल्टन कोर्ट सोसायटी से सटकर चकरपुर गांव की 2001 से 2004 के बीच सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से चलाई जा रही दर्जनों व्यावसायिक गतिविधियों पर कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में हूडा द्वारा अधिग्रहण की गई गलेरिया रोड पर चकरपुर गांव में अवैध रूप से चल रही मार्केट। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 25 दिसंबर (हप्र)

ग्लेरिया रोड पर हैमिल्टन कोर्ट सोसायटी से सटकर चकरपुर गांव की 2001 से 2004 के बीच सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से चलाई जा रही दर्जनों व्यावसायिक गतिविधियों पर कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है। निवासियों द्वारा सीएम विंडो पर की ई शिकायत भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 2021 से लेकर अब तीन-चार बार सीएम विंडो पर शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisement

सितंबर 2023 में एक बार फिर सेक्टर-27 निवासी अखिलेश प्रताप सिंह ने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद निवासी अनिल कुमार ने भी अक्तूबर 2023 में शिकायत लगाई लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ। सीएम विंडो पर की गई शिकायत के अनुसार मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने मई 2023 में लघु सचिवालय में बैठक कर सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे लेकिन विभागीय अधिकारी एक्शन लेने में पिक एंड चूज की नीति अपनाते हैं। एक तरफ शहर में सैकड़ों अवैध झुग्गी तथा अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन गलेरिया रोड पर अवैध फ्रूट मंडी, मैकेनिकल वर्कशॉप, बाइक शोरूम, शराब का ठेका इत्यादि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। यहां लाखों रुपये किराये की वसूली हो रही है जो कि जांच का गंभीर मुद्दा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी मौन धारण कर बैठे है। जुलाई 2023 में नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम की तरफ से यहां तोड़फोड़ कार्रवाई भी हुई थी और लेकिन वह भी महज दिखावे के लिए। अगले ही दिन गतिविधियां उसी प्रकार से चलने लगीं। इन गतिविधियों के चलते सड़क पर आम तौर पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारी किसी निजी हित के चलते इस मामले में कार्रवाई करने से बच रहे हैं, जबकि इन गतिविधियों के चलते सरकारी राजस्व को तो चूना लग ही रहा है साथ ही इन गतिविधियों से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

फोटो कैप्शन:

Advertisement
×