चेयरपर्सन सरोज राठी ने डी.एम.सी. प्रदीप दहिया से की मुलाकात
बहादुरगढ़, 17 जून (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने डीएमसी प्रदीप दहिया से शिष्टाचार मुलाकात कर नगर परिषद बहादुरगढ़ द्वारा दिव्य नगर योजना और विकास की अन्य योजनाओं के बनाए गए एस्टीमेट से अवगत कराया व विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने डी.एम.सी. कार्यालय से प्रॉपर्टी आई.डी. की सभी पेंडिंग फाइल क्लियर होने पर और पिछले दिनों हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को खुलवाने में किए गए सहयोग पर आभार भी जताया। डी.एम.सी. प्रदीप दहिया ने चेयरपर्सन सरोज राठी से कहा कि नगर परिषद बहादुरगढ़ में यह सुनिश्चित किया जाए कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होने के साथ-साथ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को समय पर लाभ मिले। डी.एम.सी. ने चेयरपर्सन सरोज राठी को आश्वस्त करते हुए कहा कि डी.एम.सी. कार्यालय से नगर परिषद बहादुरगढ़ को पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा।