नया गांव डंपिंग यार्ड का चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया औचक निरीक्षण
नया गांव स्थित डंपिंग यार्ड की लीगेसी साइट का शुक्रवार को नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा और नगर परिषद अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां कई खामियां मिलीं। साइट पर कूड़े का सही तरीके से सेग्रीगेशन नहीं किया जा रहा था और प्रोसेसिंग की मशीनें भी लंबे समय से बंद पड़ी मिलीं। जिसके चलते एजेंसी को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। एजेंसी को कूड़े का प्रोसेसिंग कार्य दिसंबर तक पूरा करना था, लेकिन अब भी यहां पर भारी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से बार-बार एजेंसी को निर्देश दिए गए थे कि कूड़े का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जाए, लेकिन मौके पर देखने से पता चला कि न तो सेग्रीगेशन किया जा रहा है और न ही प्रोसेसिंग मशीनें चालू हैं।
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई शहर की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेयरपर्सन ने कहा कि हमने एजेंसी को नोटिस देने का निर्णय लिया है। अगर निर्धारित समय के भीतर काम में सुधार नहीं हुआ तो एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि उसे ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगर परिषद ने लीगेसी वेस्ट को निपटाने के लिए टेंडर दे रखा है। इसके बावजूद काम की गति बेहद धीमी है। उन्होंने कहा कि लीगेसी साइट पर पड़े पुराने कूड़े का निस्तारण बहादुरगढ़ की बड़ी पर्यावरणीय समस्या है। यहां की स्थिति देखकर साफ है कि एजेंसी ने अपने दायित्व को गंभीरता से नहीं निभाया। अब हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि दिसम्बर से पहले यह कूड़ा पूरी तरह प्रोसेस हो जाए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भी माना कि साइट पर पर्याप्त उपकरण मौजूद नहीं हैं। कूड़े को अलग-अलग श्रेणियों में बांटने और प्रोसेसिंग के लिए आवश्यक मशीनें कई महीनों से बंद हैं। चेयरपर्सन सरोज राठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लीगेसी साइट पर प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट नगर परिषद कार्यालय में प्रस्तुत की जाए। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, नगर परिषद के एमई नवीन देशवाल, जेई नीरज और जेई आकाश श्योराण आदि मौजूद थे।
