चेयरमैन नवनीत राठी ने किया दावा, बहुमत उनके समर्थन में
महम ब्लॉक समिति में राजनीतिक खींचतान के बीच अब बड़ा नया मोड़ देखने को मिला है। चेयरमैन नवनीत राठी ने दावा किया है कि उनके समर्थन में बहुमत है। उन्होंने बताया कि समिति के 30 में से 25 सदस्यों के शपथ पत्र उन्होंने अपने पक्ष में जुटा लिए हैं। राठी का कहना है कि दो दिन पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली को सौंपी गई शिकायत विरोधियों की सोची-समझी चाल थी, जिसमें फर्जी हस्ताक्षरों का इस्तेमाल किया गया और कुछ सदस्यों को गुमराह कर ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि आपसी बातचीत के बाद सभी सदस्य फिर से उनके साथ खड़े हो गए हैं। चेयरमैन नवनीत राठी ने इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से भी मुलाकात कर समर्थन का प्रदर्शन किया। चेयरमैन के साथ मौजूद सदस्यों ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं और वे बिना किसी दबाव या प्रलोभन के राठी के साथ हैं। सभी सदस्यों ने चेयरमैन के समर्थन में जिला उपायुक्त को शपथ पत्र भी सौंपे। गौरतलब है कि दो दिन पहले समिति के 18 सदस्यों ने चेयरमैन पर विभिन्न आरोप लगाते हुए प्रदेशाध्यक्ष से शिकायत की थी।