जुलाना के विकास कार्यों पर चेयरमैन ने पार्षदों संग की समीक्षा बैठक
जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा ने शुक्रवार को जुलाना के विकास कार्यों को लेकर अपने कार्यालय में पार्षदों के साथ कस्बे के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में पार्षदों ने अपने–अपने वार्डों में करवाए जाने...
जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा ने शुक्रवार को जुलाना के विकास कार्यों को लेकर अपने कार्यालय में पार्षदों के साथ कस्बे के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में पार्षदों ने अपने–अपने वार्डों में करवाए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
चेयरमैन डॉ. जांगड़ा ने कहा कि जुलाना को विकास के मामले में किसी भी कीमत पर पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को हाउस की बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। कुछ पार्षदों द्वारा बैठक में हंगामा करने और झूठे हस्ताक्षरों के मामले की चर्चा भी हुई, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पार्षद विकास कार्यों पर सहमत हैं और अपने वार्डों में कार्य करवा रहे हैं।
बैठक में जुलाना कस्बे के आगामी विकास की रूपरेखा तैयार की गई। चेयरमैन के अनुसार कस्बे में तीन स्थानों पर हाई-टेक सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे। इसके अलावा कच्ची गलियों को पक्का करने और पेयजल समस्या को दूर करने के लिए बूस्टर पंप लगाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में पार्षद संदीप तायल, राहुल सिंगला, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, जितेंद्र लाठर सहित भाजपा नेता संग्राम सिंह, रामनिवास व अन्य उपस्थित रहे।

