तिगांव अनाज मंडी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन को दिलाई शपथ
तिगांव अनाज मंडी के नवनियुक्त चेयरमैन राजेश्वर कोराली को मंत्री राजेश नागर ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वाइस चेयरमैन श्रीपाल ने भी शपथ ली। इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वह अनाज मंडियों को और बेहतर करने पर काम कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि नई टीम इसमें उनका सहयोग करेगी। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं। लोगों की मांग पर अनाज मंडी के शेड को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए नॉमिनल चार्ज पर दिए जाने की सहमति दी। लोगों ने उनसे शादी समारोह के लिए किराया बहुत ज्यादा होने की बात कही थी। क्षेत्र में विश्राम गृह बनाए जाने की मांग को भी उन्होंने आगे बढ़ाए जाने की बात कही। चेयरमैन राजेश्वर कोराली और वाइस चेयरमैन श्रीपाल ने कहा कि जो जिम्मेदारी होना सौंप गई है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
