मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने संभाला कार्यभार

दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक रेवाड़ी के नवनियुक्त चेयरमैन अजय पटौदा व वाइस चेयरमैन राजेश मुदगिल ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की मौजूदगी में कार्यभार संभाला। आरती राव ने कहा कि सामाजिक और राष्ट्र के विकास में बैंकों...
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन अजय पटौदा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की मौजूदगी में पदभार संभालते हुए। -हप्र
Advertisement

दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक रेवाड़ी के नवनियुक्त चेयरमैन अजय पटौदा व वाइस चेयरमैन राजेश मुदगिल ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की मौजूदगी में कार्यभार संभाला। आरती राव ने कहा कि सामाजिक और राष्ट्र के विकास में बैंकों की अग्रणी भूमिका होती है। लेकिन विभिन्न कारणों के चलते आमजन और बैंकों के बीच दूरी बनी हुई है। सरकार द्वारा क्रियांवित आर्थिक सहायता संबंधी स्कीमें आमजन तक नहीं पहुंच पातीं, जिस कारण संपूर्ण विकास अटका हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार तथा शिक्षा लोन का प्रावधान किया है।

अजय पटौदा ने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें जो महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है, उसका वे ईमानदारी व निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के सहयोग से उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। जिसके लिए वे उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम के उपरांत आरती राव ने बैंक अधिकारियों के साथ मीटिंग की तथा विकास कार्य और पारदर्शिता पर मंथन किया।

Advertisement

Advertisement