मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मानेसर के हर वार्ड में बनेंगे सीएफसी सेंटर : मेयर

नगर निगम मानेसर की मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि निगम के प्रत्येक वार्ड में सीएफसी सेंटर बनाए जाऐंगे। इन सेंटरों पर लोगों को निगम से संबंधित सेवाएं मिलेगी। यह बात मेयर ने शुक्रवार को निगम क्षेत्र के...
मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव शुक्रवार को गांव खो का दौरा करते हुए।- हप्र
Advertisement

नगर निगम मानेसर की मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि निगम के प्रत्येक वार्ड में सीएफसी सेंटर बनाए जाऐंगे। इन सेंटरों पर लोगों को निगम से संबंधित सेवाएं मिलेगी। यह बात मेयर ने शुक्रवार को निगम क्षेत्र के गांव खोह का दौरा करते हुए कही। मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव ने पार्षद रविंद्र यादव के साथ गांव खोह का पैदल दौरा करते हुए ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि गांव खोह में पीने के पानी की सप्लाई के लिए 8 ट्यूबवेल मंजूर हो गए है। 4 ट्यूबवैल आमजन को समर्पित कर दिए गए हैं। 4 अन्य ट्यूबवेल लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। जल्द ही इनका काम भी शुरू करवा दिया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने मेयर के समक्ष गांव की समस्याएं रखी। मेयर ने कहा कि जिन गलियों में सीवर लाइन डालने का काम पूरा नहीं हुआ, उसे जल्द शुरू करवाया जाएगा। गांव में स्ट्रीट लाइटें लगवाने, तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने, गांव में कम्युनिटी सेंटर बनवाने की घोषणा भी मेयर ने की। उनके साथ नगर निगम के जेई आसिफ खान, सुनिल कुमार, एसआई सुमित कुमार, गांव खोह निवासी रामानंद यादव, नरेश, राष्ट्रपाल यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement