सीईटी: गुरुग्राम के परीक्षार्थी फरीदाबाद, रेवाड़ी व नूंह, रोहतक, सोनीपत के परीक्षार्थी गुरुग्राम में देंगे परीक्षा
बस सुविधा के लिए गुरुग्राम 3394, सोहना 1056 तथा पटौदी 703 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण
26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिये गए हैं। अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से विशेष बसों का संचालन किया जाएगा, जिनकी समय-सारणी व रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। रेवाड़ी नूंह, रोहतक व सोनीपत के अभ्यर्थियों के लिए गुरुग्राम में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
गुरुग्राम जिले के अभ्यर्थियों को फरीदाबाद व रेवाड़ी जिला में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। डीसी अजय कुमार ने शनिवार को जिला में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
हेल्प डेस्क और सुविधा केंद्र होंगे सक्रिय
डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिला में एक समर्पित हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी, जो परीक्षा से एक दिन पहले और परीक्षा के दोनों दिनों में सुबह से शाम तक सक्रिय रहेगी। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन, बस सुविधा, परीक्षा केंद्र की जानकारी, गूगल मैप लोकेशन, और किसी भी प्रकार की सहायता तत्काल प्रदान की जाएगी।
डीसी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025-ग्रुप-डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर नोटिस सेक्शन में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) द्वारा सुगम और सुरक्षित यात्रा योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। अभी तक गुरुग्राम से 3394, सोहना से 1056 तथा पटौदी से 703 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है।