Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीईटी : सोनीपत में दूसरे दिन भी रही 91 फीसदी से अधिक हाजिरी

जिले में 58 केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा हुई। दूसरे दिन 91 फीसदी से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। दोनों सत्र में नकल की कोई घटना सामने नहीं आई। त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष तक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिले में 58 केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा हुई। दूसरे दिन 91 फीसदी से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। दोनों सत्र में नकल की कोई घटना सामने नहीं आई। त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष तक पहुंच सके। सीसीटीवी के कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई।

सीईटी के दूसरे दिन पहले सत्र में 91.88 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 14 हजार 586 परीक्षार्थियों में से 13 हजार 401 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1185 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरे सत्र में 91.08 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस सत्र में 14,586 परीक्षार्थियों में से 13,431 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1155 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दूसरे दिन कुल 91.98 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

Advertisement

उपायुक्त डॉ. सुशील सारवान के अलावा सभी एसडीएम दिनभर केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को सुविधाजनक और शांत वातावरण उपलब्ध कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए। परीक्षा केंद्रों में बाहरी दखल रोकने के लिए व शहर की मुख्य सडक़ों पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, मेटल डिटेक्टर व जैमर

लगाए गए।

यातायात व्यवस्था भी रही दुरुस्त

हरियाणा सरकार की फ्री बस यात्रा सुविधा के अंतर्गत परीक्षार्थियों को जिला के भीतर और बाहर से परीक्षा केंद्रों तक लाने और वापस ले जाने का बेहतरीन प्रबंध किया गया। मुरथल यूनिवर्सिटी व मुरथल चालक प्रशिक्षण केंद्र में अस्थायी बस पार्किंग डिपो बनाया गया। चालक प्रशिक्षण केंद्र मुरथल से 142 शटल बसों को चालू किया गया जिन्होंने परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। जिला सोनीपत के परीक्षार्थियों के लिए कुरूक्षेत्र और गुरूग्राम में परीक्षा केंद्रों पर दो दिन, चारों परीक्षा सत्रों के लिए हरियाणा रोडवेज सोनीपत डिपो की बसें परीक्षा केंद्रों पर सुलभ और सुगम तरीके से बिना किसी देरी के लेकर गई और वापिस लाई। सोनीपत डिपो के महाप्रबंधक संजय कुमार लगातार निगरानी रख रहे।

हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम रहे सक्रिय

जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने सहयोग प्राप्त किया। किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0130-22215910 पर निरंतर संवाद जारी रहा।

Advertisement
×