ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पारदर्शिता से हुई सीईटी परीक्षा, बिना पर्ची, बिना खर्ची मिल रही नौकरियां : कृष्ण मिड्ढा

जींद में सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के सफीदों रोड स्थित स्कॉलर्स स्कूल, हिंदू कन्या महाविद्यालय व हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीईटी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने...
डिप्टी स्पीकर डॉ मिड्ढा रविवार को जींद में सीईटी परीक्षार्थियों से बात करते हुए। -हप्र
Advertisement

जींद में सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के सफीदों रोड स्थित स्कॉलर्स स्कूल, हिंदू कन्या महाविद्यालय व हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीईटी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने परीक्षार्थियों तथा उनके साथ आए अभिभावकों से बातचीत की। सभी परीक्षार्थियों ने सरकार द्वारा परीक्षा को लेकर किए गए प्रबंधों पर खुशी व्यक्त की। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि परीक्षा को लेकर जिस पारदर्शिता से प्रशासन ने काम किया है, उसके लिए वो डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का साधुवाद करते हैं।

उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार में पार्दर्शिता से काम हो रहा है। 2014 से पहले टेस्ट बाद में होता था, लिस्ट पहले आ जाती थी, लेकिन अब बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी लगती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहरलाल ने जिस पारदर्शिता से नौकरी मैरिट आधार पर देने का काम किया था, वही पारदर्शिता अब नायब सैनी सरकार अपना रही है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
एसपी कुलदीप सिंहडिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढाडीसी मोहम्मद इमरान रजासीईटी परीक्षाहरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा