ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नारनौल में सीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

तनाव मुक्त व अनुकूल वातावरण में दी हजारों युवाओं ने परीक्षा
नारनौल के परीक्षा केंद्र के बाहर लगी अभ्यर्थियों की भीड़। -हप्र
Advertisement

जिला महेंद्रगढ़ में सीईटी की परीक्षा आज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कहीं से भी किसी प्रकार की घटना की खबर नहीं है। नारनौल के पीएम श्री कन्या विद्यालय व अन्य कुछ सेंटर पर बायोमीट्रिक में अवश्य परेशानी हुई। वहीं कुछ जगह जैंबर ने भी काम नहीं किया। इस परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डॉ. विवेक भारती और पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सुबह 6 बजे से ही फील्ड का दौरा शुरू कर दिया था। उन्होंने नारनौल और महेंद्रगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिला प्रशासन ने इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यापक योजना बनाई थी। इसमें सुरक्षा से लेकर आवश्यक सुविधाओं तक हर पहलू का पूरा ध्यान रखा गया था। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, उचित बैठने की व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई थीं।

जिला में सीईटी परीक्षा का संचालन पहले दिन शनिवार को किया गया। जिसके चलते सुबह व शाम की दो शिफ्टों में परीक्षा हुई।

Advertisement

सुबह से रही चहल-पहल

सीईटी परीक्षा के चलते जिला में सुबह से ही चहल पहल रही। परीक्षा के चलते शहर के मुख्य बस स्टैंड के अलावा नारनौल की नई मंडी में बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड तथा महेंद्रगढ़ के बदेरवाल सिटी में बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। रोडवेज के जीएम मनोज कुमार के अनुसार सुबह चार बजे पहली बस को रवाना कर दिया गया था।

शहर में रही दिनभर जाम की स्थिति

परीक्षा के चलते शहर में दिनभर जाम की स्थिति रही। शहर के मुख्य महावीर चौक से बस स्टैंड, किलारोड, गर्ल कालेज, बहरोड़ चौक, नई मंडी रोड, अस्पताल के पास तथा पुलिस लाइन रोड समेत अन्य रोडों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। इससे शहरवासियों को काफी परेशानी भी हुई।

जिला रेडक्रास समिति के स्वयंसेवकों ने ट्रायसाइकिल के माध्यम से दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उन्हें न केवल सुविधा मिली बल्कि हरियाणा सरकार के प्रति गहरी प्रशंसा भी व्यक्त की गई।

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के कुशल दिशा-निर्देशन में यह विशेष व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए परीक्षा केंद्रों पर जिला रेड क्रॉस समिति के स्वयंसेवक मुस्तैद दिखे।

अभ्यर्थियों ने परीक्षा को लेकर रखा अपना पक्ष

झज्जर (हप्र) : जिले में दोनों ​शिफ्टों में सीईटी की परीक्षा खत्म होने के पश्चात अभ्या​र्थियों से बातचीत में परीक्षा को आसान बताया गया। परीक्षा​र्थियों ने कहा कि इस बार पेपर आसान आया है, लेकिन आंसर-की आने के बाद ही पता चलेगा कि पेपर ठीक हुआ या नहीं। इस दौरान अभ्या​​र्थियों ने सरकार की तरफ से की गई व्यवस्था को ठीक बताया। वहीं एक अभ्यार्थी ने स्कूल की व्यवस्था पर सवाल उठाए। जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर दो ​शिफ्टों में सीईटी की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा देने पहुंचे अभ्या​र्थियों ने पेपर को लेकर अपना पक्ष रखा। परीक्षा​​र्थी उगांता, नवीन व रमेश ने कहा कि इस बार परीक्षा बहुत ही आसान रही। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने परीक्षा की तैयारी की थी, उस अनुसार पेपर आया हुआ था। परीक्षा​र्थियों की तरफ ऑनलाइन, लाइब्रेरी व स्वयं अध्ययन करके परीक्षा की तैयारी की है। इसके अलावा कुछ अभ्या​र्थियों अलग-अलग एप के माध्यम से भी परीक्षा की तैयारी की है। सीईटी की परीक्षा में हरियाणा प्रदेश के ही प्रश्न पूछे गए है। वहीं परीक्षा​र्थियों ने सरकार की तरफ से परीक्षा केंद्रों पर किए गए इंतजाम को अच्छा बताया। एक अभ्यार्थी पूजा ने सरकार की व्यवस्था को अच्छा बताते हुए स्कूल की व्यवस्था को नकारा।

Advertisement