ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीईटी डीसी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने 26 और 27 जुलाई को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों का आज व्यक्तिगत रूप से जायजा लिया। उन्होंने सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों और पार्किंग सुविधाओं का निरीक्षण...
नारनौल में बृहस्पतिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते उपायुक्त डाॅ. विवेक भारती। -हप्र
Advertisement

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने 26 और 27 जुलाई को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों का आज व्यक्तिगत रूप से जायजा लिया। उन्होंने सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों और पार्किंग सुविधाओं का निरीक्षण किया। डॉ. भारती ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार इस परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। परीक्षार्थियों के आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था पूरी तरह से मुफ्त रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि अन्य जिलों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए परिवहन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के व्यापक प्रावधान सावधानीपूर्वक किए गए हैं। इन पहलुओं के प्रबंधन के लिए विभिन्न अधिकारियों को स्पष्ट रूप से जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। डॉ. भारती ने नारनौल की नई अनाज मंडी में स्थापित अस्थायी बस स्टैंड का भी दौरा किया तथा एचपीएस स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने केंद्रों का निरीक्षण किया।

Advertisement
Advertisement