मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईएएस पूनम कसाना के सम्मान में समारोह आयोजित

गांव मुकुंदपुरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक में पूनम कसाना गुर्जर (आईएएस) के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य इंद्र कुमार गुर्जर ने की। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने पूनम कसाना...
गांव मुकुंदपुरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक में पूनम कसाना को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

गांव मुकुंदपुरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक में पूनम कसाना गुर्जर (आईएएस) के सम्मान

में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

Advertisement

समारोह की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य इंद्र कुमार गुर्जर ने की। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने पूनम कसाना गुर्जर व उनके पिता सत्यनारायण कसाना को सम्मानित किया।

मंच संचालन करते हुए डीपीई डाॅ. हंसराज गुर्जर ने बताया कि गांव बासियाल की बेटी पूनम कसाना गुर्जर ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 485वीं रैंक प्राप्त की समाज व क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया। उन्होंने स्नातक स्तर की शिक्षा मरिंडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय से की, एमए जेएनयू दिल्ली से की, स्टेट बैडमिंटन खिलाड़ी 2005 से 2012 तक रही। इस मौके पर पूनम कसाना ने कहा कि महिलाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करने, सही दिशा में प्रयास करने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अध्यक्ष इंद्र कुमार गुर्जर ने की।

Advertisement
Show comments