80 करोड़ जनता मुफ्त राशन पर निर्भर तो जीएसटी उत्सव मनाना बेमानी : डावर
कांग्रेस के जिला शहरी अध्यक्ष पकंज डावर ने कहा कि हमारे देश की 80 करोड़ जनता मुफ्त राशन पर निर्भर है जो सरकार द्वारा जीएसटी उत्सव मनाने के क्या मायने है। यह उत्सव मनाना बेमानी है। सरकार ने खुद ही चोर और खुद ही सिपाही वाला खेल देश में खेला है। आम जनता नहीं, बल्कि बड़ी कंपनियां ही इस जीएसटी स्लैब का लाभ उठाएंगी। यहां पार्टी कार्यालय में मीडिया से डावर ने कहा कि भाजपा सरकार ने खुद ही जीएसटी बढ़ाई और अब खुद ही घटाकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है। इस घटी जीएसटी का गरीब आदमी को ज्यादा लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कंपनियां भी बड़ा खेल करेंगीं। कंपनियां पहले ही दाम बढ़ाकर जीएसटी के नाम पर उसे कम कर देंगी तो इस जीएसटी स्लैब का क्या लाभ होगा। सवाल यह है कि क्या 10 रुपये की चीज अब 8 रुपये में मिलने लगेगी। डावर ने इसे फर्जी कहते हुए इसे देश की गरीब जनता के साथ छलावा बताया।