सीलिंग असर : 35 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स जमा
फरीदाबाद (हप्र) नगर निगम के कराधान विभाग फरीदाबाद ओल्ड जॉन-1 द्वारा बृहस्पतिवार को 12 प्रॉपर्टी, जिनके ऊपर लगभग 66,75,659 राशि बकाया हैं, पर सीलिंग की गई थी। एडिशनल कमिश्नर नगर निगम फरीदाबाद स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने बृहस्पतिवार को बल्लभगढ़, एनआईटी...
Advertisement
फरीदाबाद (हप्र)
नगर निगम के कराधान विभाग फरीदाबाद ओल्ड जॉन-1 द्वारा बृहस्पतिवार को 12 प्रॉपर्टी, जिनके ऊपर लगभग 66,75,659 राशि बकाया हैं, पर सीलिंग की गई थी। एडिशनल कमिश्नर नगर निगम फरीदाबाद स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने बृहस्पतिवार को बल्लभगढ़, एनआईटी और ओल्ड जॉन अधिकारियों के साथ निगम मुख्यालय पर बैठक की। बैठक में एनआईटी जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग और ओल्ड जॉन के जॉइंट कमिश्नर सुमित कुमार सहित तीनों कर अधिकारी जेडटीओ मौजूद रहे। बैठक में तीनों जोनों में बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर नोटिस भेज कर सीलिंग के निर्देश दिए हैं। नोटिस पहुंचने और सीलिंग की कार्रवाई का असर दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को एक निजी अस्पताल ने लगभग 35 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स ओल्ड जोन वन में जमा कराया है।
Advertisement
Advertisement