सीडीएस स्कूल बच्चों ने दी बिना अध्यापक परीक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में नई सोच और आत्मानुशासन का परिचय देते हुए सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, मुंढाल के विद्यार्थियों ने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय में आयोजित परीक्षाओं के दौरान करीब 200 विद्यार्थियों का समूह बिना किसी अध्यापक की...
Advertisement
शिक्षा के क्षेत्र में नई सोच और आत्मानुशासन का परिचय देते हुए सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, मुंढाल के विद्यार्थियों ने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय में आयोजित परीक्षाओं के दौरान करीब 200 विद्यार्थियों का समूह बिना किसी अध्यापक की उपस्थिति के परीक्षा देता है। विद्यार्थियों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने में विद्यालय की प्राचार्या प्रवेश ढुल व विद्यालय प्रबंधन का विशेष योगदान रहा है। वे लगातार बच्चों को आत्मनिर्भर और नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने भी इन विद्यार्थियों की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य ईमानदारी, अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत बनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र मान, प्राचार्या प्रवेश ढुल, एकेडमिक हेड कॉर्डिनेटर सुशीला भड, मंजू, गरिमा, एक्टिविटी इंचार्ज पूजा पपनेजा भी मौजूद रहीं।
Advertisement
Advertisement