मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीबीएसई टेनिस चैंपियनशिप : गुवाहाटी, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा जीते

सोनीपत के ऋषिकुल विद्यापीठ में चल रही सीबीएसई टेनिस चैंपियनशिप में डीपीएस गुवाहाटी, मॉर्डन पब्लिक स्कूल दिल्ली और डीपीएस ग्रेटर नोएडा ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया। देवडू रोड स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में आयोजित यह...
सोनीपत में सीबीएसई नेशनल टेनिस चैंपियनशिप के शुभारंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती देशभर से आई टीमों की खिलाड़ी।-हप्र
Advertisement

सोनीपत के ऋषिकुल विद्यापीठ में चल रही सीबीएसई टेनिस चैंपियनशिप में डीपीएस गुवाहाटी, मॉर्डन पब्लिक स्कूल दिल्ली और डीपीएस ग्रेटर नोएडा ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

देवडू रोड स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में आयोजित यह प्रतियोगिता 23 से 30 सितंबर तक चलेगी जिसमें देशभर से आए प्रतिभागी खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिल्ल पुलिस के अधिकारी एवं स्कूल के पूर्व छात्र प्रवेश तोमर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन कौशिक ने भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

विद्यालय के चेयरमैन एसके शर्मा ने खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के निदेशक धीरज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता की मेजबानी करना संस्थान के लिए गर्व की बात है।

सीबीएसई टेनिस चैंपियनशिप : अंडर-14 गर्ल्स का परिणाम

दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुवाहाटी ने वेलहम पब्लिक स्कूल को 2-0, मॉर्डन पब्लिक स्कूल दिल्ली ने न्यू पुणे पब्लिक स्कूल को 2-0 तथा डीपीएस ग्रेटर नोएडा स्कूल ने इंडियन स्कूल दर्शेत, केरल-2-0 से हराया।

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने टेनिस में जीता सिल्वर मेडल

 

Advertisement
Tags :
ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूलडीपीएस गुवाहाटीमॉर्डन पब्लिक स्कूल दिल्लीसीबीएसई टेनिस चैंपियनशिप
Show comments