Home/गुरुग्राम/Cbse North Zone Judo Championship Little Hearts Monika Won Gold Piyush Got Silver
सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो चैंपियनशिप : लिटिल हार्टस की मोनिका ने जीता स्वर्ण, पियूष को मिला रजत
लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल की छात्रा मोनिका ने सोनीपत स्थित इंडियन मॉडर्न स्कूल में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन द्वितीय जुडो चैंपियनशिप 2025-26 (अंडर-19 वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, छात्र पियूष ने दमदार खेल...
भिवानी, 04:54 AM Sep 09, 2025 IST Updated At : 05:58 PM Sep 08, 2025 IST
Advertisement
लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल की छात्रा मोनिका ने सोनीपत स्थित इंडियन मॉडर्न स्कूल में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन द्वितीय जुडो चैंपियनशिप 2025-26 (अंडर-19 वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, छात्र पियूष ने दमदार खेल दिखाकर रजत पदक जीता। इस उपलब्धि के साथ दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की जुडो चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
स्वर्ण पदक विजेता मोनिका । -हप्र
रजत पदक विजेता पियूष। -हप्र
विद्यालय के महा सचिव संजय गोयल, प्रबंध निदेशक पवन गोयल व भावना गोयल तथा प्रबंधक सतीश गोयल ने विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। इस अवसर पर निदेशक राम सिंघल, ऐश्वर्या सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल, प्राचार्य दीपक जोशी, उप-प्राचार्य मनमोहन चावला और कोच जितेंद्र सहित सभी शिक्षकों ने दोनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।