मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमडीयू में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता शुरू

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल (यूसीएस) के तत्वावधान में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (बॉयज) का शानदार शुभारंभ हुआ। रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता था। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उद्घाटन करते हुए...
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल (यूसीएस) के तत्वावधान में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (बॉयज) का शानदार शुभारंभ हुआ। रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता था। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उद्घाटन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ खेलों को भी समान महत्व देता है और ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को खेल भावना व टीमवर्क सिखाते हैं। मुख्य अतिथि ओलंपियन शिवानी कटारिया ने खिलाड़ियों को खेल की सच्ची भावना अपनाने का संदेश दिया, जबकि पैरा ओलंपियन हिमांशु नांदल ने कठिनाइयों के बावजूद सतत प्रयास की प्रेरणा दी। निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने स्वागत भाषण दिया और आयोजन सचिव मनोज हुड्डा ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर डीन प्रो. विनीता हुड्डा, खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल, सीबीएसई आब्जर्वर जगदीप सिंह आहलूवालिया, टेक्निकल डेलीगेट सुरेश देसवाल समेत विवि अधिकारी, शिक्षक, प्रशिक्षक और खिलाड़ी मौजूद रहे। पहले दिन विभिन्न आयु वर्गों की स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से माहौल जयकारों और तालियों से गूंज उठा। दुबई, कतर और ओमान से आई 30 टीमों सहित कुल 252 टीमों और 614 खिलाड़ियों की भागीदारी ने प्रतियोगिता को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। आज हुए मुकाबलों में डीपीएस वसंत कुंज के वंश सुहाग ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-19 में पहला स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर अंडर-11 इंडिविजुअल मेडले में सेंट बरीटोज चेन्नई के योगानिथी नेटसन, अंडर-14 में द लैंडमार्क स्कूल बिडराहैल्ली के जस सिंह और अंडर-17 में मार्डन स्कूल दिल्ली के अर्नव त्यागी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments