एमडीयू में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी अाज से
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) का परिसर 17 सितम्बर से खेलों की ऊर्जा और उत्साह से गूंजेगा, जब यहां यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल (यूसीएस) के तत्वावधान में सीबीएसई की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (बॉयज) का भव्य आगाज होगा। यूसीएस की निदेशिका प्रो. सुनीता...
Advertisement
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) का परिसर 17 सितम्बर से खेलों की ऊर्जा और उत्साह से गूंजेगा, जब यहां यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल (यूसीएस) के तत्वावधान में सीबीएसई की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (बॉयज) का भव्य आगाज होगा। यूसीएस की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने जानकारी दी कि एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के तत्वावधान में 17 से 21 सितम्बर तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के भव्य उद्घाटन समारोह में देश की प्रतिष्ठित तैराक और रियो ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली शिवानी कटारिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि पैरा ओलंपिक्स खिलाड़ी हिमांशु नांदल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। भारत और विदेश के कुल 9 जोन की 300 टीमों के लगभग 750 प्रतिभाशाली खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में 60 इवेंट्स में अपनी प्रतिभा और जलकौशल का प्रदर्शन करेंगे।
Advertisement
Advertisement