Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप : एसडी विद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन

प्रथम रनअप सोशल बलूनी बरहमवाला देहरादून व आर्मी पब्लिक स्कूल देहरादून रहा द्वितीय रनरअप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना में सोमवार को ओवरआॅल विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते डाॅ. विश्वेश्वर कौशिक व चेयरमैन जगदेव यादव। -निस
Advertisement

कनीना-कपूरी मार्ग स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पिछले पांच दिन से जारी सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में एसडी विद्यालय ओवरऑल चैंपियन रहा जबकि प्रथम रनरअप सोशल बलूनी स्कूल बराही वाला, देहरादून व आर्मी पब्लिक स्कूल देहरादून की टीम द्वितीय रनरअप रही, जिन्हें मुख्यातिथि डिप्टी डीईओ डॉ विश्वेश्वर कौशिक व चेयरमैन जगदेव यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों से अनुशासन, एकाग्रता, शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलने वाला खिलाड़ी आगे बढता है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 6 देशों-बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सउदी अरब, यूएई सहित देश के 9 जोन से करीब 1400 बॉक्सरों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अंतिम मुकाबले में महिला खिलाड़ियों के 19 वर्ष आयु व 45 किलोग्राम भार वर्ग में नॉर्थ जोन से गुंजन, 45-48 किलोग्राम भार वर्ग में नॉर्थ जोन से जिया, 48-51 किलोग्राम भार वर्ग में नॉर्थ जोन 2 ए से कशिश मलिक, 51-54 किलोग्राम भारवर्ग में महक, 54-57 किलोग्राम भारवर्ग में कंचन, 57-60 किलोग्राम भारवर्ग में निलाक्षी, 60-64 किलोग्राम भारवर्ग में निकिता दांगी, 64-66 किलोग्राम भारवर्ग में ईवा यादव, 66-69 किलोग्राम भारवर्ग में शेरी मरांडी, 69-75 केलोग्राम भारवर्ग में हंसिका, 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में सेम तथा 81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में सिद्धिका सैनी ने विजय प्राप्त की।

लडकों की 17 वर्ष आयु व 44-46 किलोग्राम भार वर्ग में समेर, 46-48 किलोग्राम भारवर्ग में यश कुमार, 48-50 किलोग्राम भारवर्ग में रोहन जोशी, अजय प्रताप सिंह, तेजस कोशियार, विवेक केसरवानी, 50-52 किलोग्राम भार वर्ग में पवन सिंह कुलोरा, विशाल, 52-54 किलोग्राम भारवर्ग में मोहित भ्ंाडारी, 54 से 57 किलोग्राम भारवर्ग में फ्राईस्ट जोन से उमेश ने जीत हासिल की।

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, खेल प्रमुख तेजपाल कोच, सोनू कोच, प्रदीप फुटबाल कोच खेड़ी, प्रवीन वाॅलीबाल कोच, दीपक कब्बड़ी कोच, विकास कोच, संगीता डीपी व ज्योति डीपी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
×