मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सी.बी.पी. कार्यशाला

सराय औरंगाबाद के नजदीक स्थित बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना विषय पर एक दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्षमता निर्माण (सी.बी.पी.) कार्यशाला हुई। इस विशेष प्रशिक्षण में शिक्षकगणों को छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य...
Advertisement

सराय औरंगाबाद के नजदीक स्थित बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना विषय पर एक दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्षमता निर्माण (सी.बी.पी.) कार्यशाला हुई। इस विशेष प्रशिक्षण में शिक्षकगणों को छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को समझने और उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए नई दृष्टि और व्यावहारिक उपायों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में डा. अनीता शर्मा और राजविंदर भिंडे ने सहभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों के व्यवहार, भावनात्मक ज़रूरतों और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा कर संवेदनशील और प्रभावी शिक्षण दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया। कार्यशाला में व्यावहारिक चर्चाओं, चिंतनशील गतिविधियों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों का मिश्रण प्रस्तुत किया गया। इसमें छात्रों में आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, समस्या समाधान क्षमता और जीवन कौशल विकसित करने की रणनीतियां साझा की गई। प्रशिक्षण के अंत में सभी शिक्षक समृद्ध, सशक्त और अपनी कक्षाओं में बदलाव लाने के लिए प्रेरित होकर लौटे। इस कार्यशाला को शिक्षकों ने न केवल उपयोगी बताया बल्कि इसे छात्रों के भविष्य के लिए आवश्यक कदम भी माना।

Advertisement

Advertisement