रेवाड़ी, 11 जून (हप्र)
प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में मिड डे मील व स्कॉलरशिप में कथित फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई की जांच चल रही है। इसी जांच को लेकर बुधवार को सीबीआई अधिकारी ने नगर के कुतुबपुर स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में दस्तावेज की छानबीन की। रेवाड़ी जिले के 10 स्कूल जांच में दायरे में है। कुतुबपुर स्कूल में पहुंचे सीबीआई अधिकारी ने स्कूल हैड उर्मिला यादव की मौजूदगी में एक दशक पहले पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों के आधार कार्ड मंगवाए। जिन्हें अधिकारी अपने साथ ले गए। अधिकारी ने स्कूल से एक विशेष प्रोफार्मा भी भरवाया है। जिसमें बच्चों का विवरण दिया गया है। एक घंटे तक चली छानबीन के बाद संबंधित रिकार्ड सीबीआई अधिकारी अपने साथ ले गए। कुतुबपुर स्कूल की हैड उर्मिला यादव ने कहा कि उनके स्कूल में आये सीबीआई अधिकारी ने जो जानकारी मांगी है, उन्हें उपलब्ध करा दी गई है।