सीबीआई ने जांच के लिए कब्र से निकवाया शव
होडल, 3 जून (निस)
उपमंडल होडल के गांव सराय में साढ़े तीन साल पहले एक मासूम बच्चे के जंगल में शव बरामद होने पर उस पर से पर्दा हटाने के लिए उसके कब्र में से मंगलवार की सुबह शव को निकाल करके जांच के लिए ले जाया गया।
2021 में मस्जिद से गायब हुआ था बच्चा
उल्लेखनीय है कि सराय गांव निवासी मुस्ताक का बेटा रमजान 23 दिसंबर 2021 को मस्जिद में नमाज के बाद गायब हो गया था। जिसका शव क्षत-विक्षप्त हालत में 30 दिसंबर 2021 को सेवली रोड पर स्थित जंगलों में मिला था।
शव पर कुछ निशान थे और वह लहुलुहान अवस्था में बरामद हुआ था। परिजनों के द्वारा मासूम बच्चे की हत्या करके उसके शव को जंगलों में फेंकने का आरोप लगाया गया था।
इस हत्याकांड का पता लगाने को लेकर के गांव के कई युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा ले जाकर उनसे पूछताछ करने के बाद अभी तक इस मासूम बच्चे की हत्या का रहस्य का पर्दाफाश नहीं हो पाया है।
सीबीआी को सौंपी गई है मामले की जांच
पुलिस द्वारा इस मामले का सुराग नहीं लगने पर यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया था। सीबीआई की पंचकूला अदालत के द्वारा रिजवान के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने के आदेश प्रदान करने पर सीबीआई पुलिस द्वारा मुस्ताक से संपर्क करने पर उसके द्वारा दोबारा से रिजवान के शव का पोस्टमार्टम करने पर राजामंदि प्रदान करने पर आज सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार होडल अनिल कुमार की देखरेख में सीबीआई पुलिस व एम्स अस्पताल दिल्ली के डॉक्टरों की टीम के द्वारा सराय कब्रिस्तान में कब्र में से रिजवान के शव को दोबारा पोस्टमार्टम में जांच के लिए ले जाया गया है । इस घटना के बाद रिजवान के पिता मुस्ताक ने सराय गांव से पलायन कर लिया है तथा वह राजस्थान में रह रहे हैं। इसकी सूचना सराय गांव में फैलने पर सभी गांववासी कब्रिस्तान में एकत्रित हो गए।