पिकअप पलटने से उल्टे पांव भागे पशु चोर
झज्जर, 19 जून (हप्र) गांव ढलानवास में बुधवार देर रात पशु चोरों काे उल्टे पांव भागना पड़ा है। चोरों ने गांव से पशु चोरी किये और और उन्हें गाड़ी में चढ़ाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही गाड़ी...
झज्जर, 19 जून (हप्र)
गांव ढलानवास में बुधवार देर रात पशु चोरों काे उल्टे पांव भागना पड़ा है। चोरों ने गांव से पशु चोरी किये और और उन्हें गाड़ी में चढ़ाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही गाड़ी पलट गई। जिसके चलते चोरों को अपनी गाड़ी भी वहीं पर छोड़कर भागना पड़ा। झाड़ली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है। गांव ढलानवास में बुधवार देर रात लीलू राम के घर के सामने प्लाट में बंधी उसकी भैसों को किसी ने चोरी कर लिया। लीलूराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पशु घर के सामने ही बंधे हुए थे। रात करीब सवा 12 बजे वह उठा तो उसकी भैसंे वहां पर नहीं थी। उसने अपने बेटे को उठाया और सेहलंगा गांव की ओर ढूंढ़ने के लिए
निकल पड़े। लीलूराम ने बताया कि दूर रात अंधेरे में दिखाई दिया कि एक पिकअप गाड़ी में तीन लोग उनकी दो भैसों को चढ़ा रहे थे। यह देख उन्होंने आवाजें लगाना शुरू किया तो जल्दबाजी में तीनों ने भैसों को चढ़ा कर पिकअप को भगा लिया। तभी रास्ते में मोड़ पर तेज स्पीड में होने के कारण उनकी पिकअप गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद तीनों उसमें से निकलकर भाग गए। जिसके बाद आवाजें लगाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और पिकअप को उठवाकर दोनों भैसों को निकलवाया। फिलहाल शिकायत पर साल्हावास थाने में मामला दर्ज कर लिया।

