धू-धू करके जली कैश वैन, कैश लेकर वाहन से कूदे सवार
गोहाना से सोनीपत लौटते वक्त पुलिस लाइन के सामने कैश वैन में अचानक आग लग गई। कैश वैन के चालक ने घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया और गाड़ी में रखी नकदी को निकालकर बैंक में पहुंचाया। घटना के दौरान गोहाना रोड पर जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क को वन-वे कर वाहनों को निकालना शुरू किया।
कैश वैन के चालक सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी ने बैंकों के एटीएम में नकदी डालने का ठेका ले रखा है।
गोहाना शहर के एटीएम में नकदी डालने के बाद वह चार सहकर्मियों के साथ कैश वैन लेकर दोपहर बाद सवा तीन बजे सोनीपत के लिए रवाना हुए थे। पुलिस लाइन के पास पहुंचने पर गाड़ी के इंजन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। उन्होंने तुरंत कैश वैन को साइड में खड़ा कर दिया। उसके बाद वह और सहकर्मी कैश लेकर कूद गये। देखते ही देखते गाड़ी में तेजी से आग लग गई। जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कैश वैन में रखी नकदी को सुरक्षित निकालकर बैंक में पहुंचा दिया गया है। कैश वैन में ज्यादा नकदी नहीं थी।
