जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव से चोरों ने एक घर से गहने,नगदी व मोबाइल चोरी कर लिया। जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किलाजफरगढ़ गांव निवासी महेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 अगस्त की रात्री अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर सोने की चेन, मोबाइल फोन व 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। वारदात का पता सुबह लगा, जब परिजन नींद से उठे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी पचास हजार रुपये की नगदी, दो तोले सोने की चेन व मोबाइल फोन गायब था। जुलाना ािाना पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।