ट्रिप पर विदेश गए बिजनेसमैन के घर से कैश और गहने चोरी
फरीदाबाद, 28 मई (हप्र)
सेक्टर-16 स्थित मकान से चोर मकान का दरवाजा तोडक़र कैश और सोने के जेवर चोरी कर ले गए। चोरी के समय घर मालिक बिजनेस ट्रिप के लिए नाइजीरिया गया हुआ था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-17 पुलिस को दी शिकायत में गौतम मैगो ने बताया कि 19 मई को वह एक बिजनेस ट्रिप के लिए नाइजीरिया गया था। 26 मई को जब सुबह 4 साढ़े बजे वापस घर पहुंचा, तो उसको घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो चोर उसके घर से कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। पीडि़त ने बताया कि चोरों ने घर मे रखी उसकी मां की अलमारी का ताला तोड़ दिया और सुरक्षा बॉक्स को भी चुरा ले गए।
उस बॉक्स में 2500 रुपए कैश, दो सोने की चूडिय़ां, दो सोने की चेन, एक डायमंड नेकलेस सहित एक तोले की, 18 कैरेट के डायमंड टॉप्स और एक बैंक लॉकर की चाबी रखी हुई थी। यह सभी चीजें अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गईं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।