नशीला पदार्थ सुुंघाकर लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
घर में सो रहे पति-पत्नी को चोर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करके मकान में रखी अल्मारी का ताला तोड़कर उसमें रखी लाखों रुपए की नकदी व लाखों रुपए के आभूषणों को चोरी कर ले गए। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। हसनपुर थाना अंतर्गत करीमपुर गांव निवासी राज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और उसकी पत्नी वीरता घर में सोए हुए थे। रात्रि के समय घर में चोर घुस आए और दोनों को सोते हुए कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे दोनों पति-पत्नी बेहोश होकर सो गए। जिसके बाद चोरों ने उनके कमरे में रखी अल्मारी का ताला तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर अल्मारी में रखे 1 लाख 20 हजार रुपए नकद, 4 सोने के अंगूठी, 1 तोले सोने की कंठी, 9 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 5 ग्राम सोने के कुंडल, 200 ग्राम चांदी के पाजेब, चांदी के सिक्के व अन्य घरेलू सामान कीमती सामान को चोरी करके ले गए। उ सकी पत्नी ने नींद खुलते ही देखा तो दो चोर उनके घऱ से चोरी कर उसकी पत्नी को नींद से जगता देख भाग गए। उसकी पत्नी ने उसे नींद से जगाया । हसनपुर थाना पुलिस ने शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पीडित के मकान के पास वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की खंगालने में जुटी हुई है।