ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बावल में घर से दिनदहाड़े नगदी, आभूषण चोरी

रेवाड़ी (हप्र) : बावल में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर के ताले तोड़ डाले और वहां से लाखों रुपयों की नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए। चोर 1.30 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।...
बावल के एक घर में चोरों द्वारा खंगाला गया संदूक व बिखरा पड़ा सामान। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) :

बावल में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर के ताले तोड़ डाले और वहां से लाखों रुपयों की नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए। चोर 1.30 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। मकान मालिक जयभगवान ने बावल थाने में शिकायत दर्ज कराई। जयभगवान ने बताया कि 19 मई को सुबह 10:30 बजे घर से अपने बच्चों के साथ पैतृक गांव शेखपुर गए थे। वे अगले दिन शाम 5:30 बजे वापस लौटे। घर पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा मिला। ऊपरी मंजिल के सभी कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। अलमारी, संदूक और बेड का सामान बिखरा पड़ा था। शिकायत में बताया कि चोर करीब 1.30 लाख रुपए नकद ले गए। इसके अलावा 3 सोने की अंगूठियां, 2 सोने की चेन, एक गैस सिलेंडर और 42 इंच का टीवी भी चुरा ले गए। जयभगवान ने तुरंत 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी करण सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकडक़र चुराया गया सामान बरामद कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement