मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह में परिवार के 5 लोगों के धर्मांतरण का मामला, 2 के खिलाफ केस

नूंह के नगीना थाना क्षेत्र में एक परिवार के पांच सदस्यों के कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है, जबकि परिवार ने कोर्ट में स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन...
Advertisement

नूंह के नगीना थाना क्षेत्र में एक परिवार के पांच सदस्यों के कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है, जबकि परिवार ने कोर्ट में स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन की बात कही। शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मरोड़ा गांव निवासी सतबीर ने बताया कि उनका भाई, भाभी, भतीजा, भतीजी और छोटा भतीजा सोमवार से गायब है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई के परिवार को शहीद निवासी अटेरना ने छिपा रखा है और लालच देकर उनका धर्मांतरण कराया है। बुधवार को नगीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में शहीद अटेरना और सिराजुद्दीन राजाका है। वहीं धर्मांतरण करने वाले सभी लोगों के कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए हैं। अपने बयान में परिवार के लोगों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदू समाज ने की पंचायत

Advertisement

इस मामले के विरोध में बुधवार को नूंह के कबीर नाथ मंदिर में हिंदू समाज के लोगों की एक पंचायत हुई। सभी ने जिले में समय-समय पर कराए जाने वाले धर्म परिवर्तन का विरोध किया। इस दौरान नूंह भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पिंटू मास्टर, ब्रज मंडल यात्रा के अध्यक्ष नाथूराम गुर्जर के अलावा नूंह जिला कबीर पंथ के अध्यक्ष मास्टर गंगदान डागर ने बताया कि 31 अगस्त को नूंह में हिंदुओं के प्रताड़ना के मामलों को लेकर सर्व हिंदू समाज के लोगों के साथ एक मीटिंग की जाएगी। नूंह के साथ लगते पलवल, रेवाड़ी, गुरुग्राम सहित अन्य जिलों के हिंदू समाज के लोगों के साथ नूंह में विशाल हिंदू महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मु नूंह के अलावा क्षेत्र के आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments