कासनी माइनर में अवैध कट बनाने पर केस दर्ज
कासनी माइनर में अवैध रूप से कट लगाने के आरोप में पुलिस ने कुछ किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, गांव ढाकला, नीलाहेड़ी और कासनी के किसानों की तरफ से जुलाई में कासनी माइनर के अलग-अलग आरडी पर कट बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में डब्ल्यू, एस फीडर सब डिवीजन नंबर-3 के उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गांव ढाकला में एक व्यक्ति ने 14 जुलाई की रात को कासनी माइन के आरडी पर बिना अनुमति के एक क्रॉस कट बना दिया। इसके बाद गांव नीलाहेड़ी के किसान ने 15 जुलाई की रात को कासनी माइनर के आरडी पर बिना किसी अनुमति के एक क्रॉस कट बना दिया। गांव कासनी के किसान ने 21 जुलाई को कासनी माइनर के आरडी पर बिना किसी अनुमति के एक क्राॅस कट बना दिया। उपमंडल अधिकारी ने गांव ढाकला, नीलाहेड़ी और कासनी के दोषियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।